उत्तर प्रदेश

लक्ष्मण को शक्ति लगने पर राम का विलाप देखकर भावुक हुये दर्शक

किशनी।नगर के जूनियर हाईस्कूल के पास चल रही रामलीला में गुरुवार की रात कलाकारों द्वारा मनमोहक लीलाओं का मंचन किया गया।लीला में हास्य कलाकार पंचम अलबेला ने लोगों को पूरी रात बांधे रखा।गुरुवार की रात रामलीला का शुभारम्भ समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर यादव व सपा नेता डॉ.वैभव यादव उर्फ शिवम ने फीता काटकर व प्रभू श्रीराम,लक्ष्मण की आरती उतारकर किया।

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण करने पर लेखपाल की आख्या पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

लीला में मेघनाथ ने क्रोध में आकर लक्ष्मण पर तीर चला दिया।जिसकी अकाट्य शक्ति से लक्ष्मण मूर्छित हो गए।भगवान राम छोटे भाई लक्ष्मण के मूर्छित होने पर विलाप करने लगे।हनुमान ने सुसैन वैद्य को लाकर लक्ष्मण को ठीक करने का उपाय पूछा।उनके बताने पर हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आये उसे खाते ही लक्ष्मण की मूर्च्छा चली गयी।लक्ष्मण के होश में आते ही रामलीला प्रांगण में लोगों ने जयकारे लगाये।रामलीला में कुम्भकर्ण वध,मेघनाद वध रावण वध की लीला हुयी।रामलीला देखने के लिये दर्शकों की भारी भीड़ देर रात तक जुटी रही।इससे पूर्व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।रामलीला में सहयोग करने के लिये मंडी के आढ़तियों व विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अनिल मिश्रा,गोविंद चौहान,ओमवीर यादव,जितेंद्र अम्बेडकर,राहुल गुप्ता,बॉबी भदौरिया,शिवानू चौहान,उमंग गुप्ता,भरत गुप्ता,मुकेश प्रताप यादव,बीटू यादव,रमाकांत गुप्ता,राहुल चौहान,सौरभ गुप्ता,श्रवण कुमार सक्सेना,रवि चौहान,संजय गुप्ता,गौतम राठौर,बसन्त दुबे,अजय पांडे,रवि शाक्य,शिवा राठौर,जयवीर सविता,श्रीकृष्ण सविता आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button