साये की तरह पीछा कर रहे थे हमलावर(attackers )
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितों (attackers ) को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन तीनों की पहचान कासगंज जिले का रहने वाला अरुण मौर्या, बांदा जिले का रहने वाला लवलेश तिवारी और हमीरपुर जिले का रहने वाला रोहित के रूप में हुई है. तीनों का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर होने के बाद से ही तीनों रेकी कर रहे थे.
पुलिस ने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद जब छानबीन शुरू की है तो इन तीनों के कुछ फुटेज भी मिले हैं. पुलिस ने इन तीनों के पास से एक ऑटोमेटिक और दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है. एक पिस्टल में बर्स्ट फायर की भी सुविधा थी. पुलिस ने इन तीनों हमलावरों के किलाफ वादी बनकर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिये हैं. वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है.