पिता को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार बेचे गए खेत के पैसों को लेकर दिया था घटना को अंजाम !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – चार दिन पूर्व पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारने वाले फरार आरोपी पुत्र को पुलिस ने मलवा थाना क्षेत्र हाईवे से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किया है गिरफ्त में आये आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया है जहां से न्यायाधीश ने उसे कारागार भेज दिया l सरेआम दी गई घटना को अंजाम बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरइया गांव निवासी मनीराम निषाद 55 वर्ष को बीती रात 27 मई को सुबह 11:00 बजे आंगन में नहाते समय पुत्र सुनील ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद बाइक लेकर फरार हुए हत्यारोपी सुनील के विरुद्ध उसकी पत्नी नीलम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया थाl
दर्ज मुकदमे के बाद इस प्रकार कोतवाली शमशेर बहादुर सिंह टीम उप निरीक्षक सुमित कुमार तिवारी, सत्यदेव गौतम के साथ घटना के कारणों की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद हत्यारोपित सुनील के ममेरे भाई शिवबीर निषाद को 29 मई को पिता की हत्या के लिए उकसाने व षड्यंत्र रचने के आरोप में मिले ठोस सबूतों के बाद उसे जेल भेज दिया था l
षड्यंत्रकारी शिवबीर को जेल भेजने के बाद स्पेक्टर टीम के साथ हत्यारोपी पुत्र की तलाश में जुटे हुए थे मुखबिर की सटीक सूचना द्वारा मिली जानकारी की मलवा थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ हाईवे से आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशादेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी सुनील कहीं भागने की फिराक में था आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायाधीश द्वारा उसे जिला कारागार भेज दिया गयाl