अपराध

शादी का झांसा देकर युवती से धर्म परिवर्तन और यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार !

लखनऊ -:  इन्दिरानगर थाना पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने, यौन शोषण करने और गर्भपात के लिए मजबूर करने के गंभीर आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2021 के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 13 अप्रैल को इन्दिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी मोहम्मद खालिद ने उसे शादी का झांसा देकर पहले भगाया, फिर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया और उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भ गिरवा दिया।प्रकरण में मुकदमा संख्या 076/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 69/115(2)/352/351(2)/89/87 बीएनएस और यूपी धर्म परिवर्तन कानून की धारा 3/5(1) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह करीब 11:25 बजे आरोपी मोहम्मद खालिद (उम्र 27 वर्ष) को मछली मंडी, खुर्रमनगर पिकनिक स्पॉट रोड, थाना इन्दिरानगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वह मूल रूप से ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहबगंज का निवासी है और वर्तमान में पाटानाला, इदरीस बिरयानी के पास रह रहा था।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक रंजीत सिंह और कांस्टेबल मोन्टू गोहित शामिल रहे। आरोपी के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button