वाराणसी

Thanks to Varanasi Police ..

वाराणसी कमिश्नरेट के मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने एक महिला का आटो में गहनों से भरा बैग छूटने की शिकायत मिलने के चंद घण्टों के अंदर खोज निकाला। बैग पाकर महिला ने थैंक्यू कहते हुए वाराणासी पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अभय गुप्ता ने अंजलि नामक महिला द्वारा ऑटो में छूटे बैग जिसमें दो लाख रुपये मूल्य के गहने व 10 हजार रुपये नगद गायब होने के महज दो घण्टे के अंदर बरामद कर महिला को बैग जेवर एवं रुपयों सहित सकुशल सौंप दिया।

बैग जिसमें लगभग दो लाख रुपये के गहने व 10 हजार रुपये

मंगलवार की रात उपनिरीक्षक अभय गुप्ता क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्हें बरेका परिसर में एक महिला ने घबरा कर रोका और अपना नाम अंजलि बताते हुए अपनी आपबीती बताई।महिला ने बताया कि- मैं कैन्ट स्टेशन से ऑटो में बैठी थी । गलती से मेरा हैंड बैग जिसमें लगभग दो लाख रुपये के गहने व 10 हजार रुपये नगद हैं।

एक ऑटो में छूट गया है ।उपनिरीक्षक अभय ने उक्त महिला को सांत्वना देते हुए क्राइम टीम के प्रभारी शुभेंदु दीक्षित को सूचना दी। साथ खुद भी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने लगे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो रिक्शा की पहचान कर चालक सहित ऑटो रिक्शा को थाने पर बुलाया। ऑटो की तलाशी में उन्हें ऑटो के पीछे की सीट पर रखा एक बैग मिला। जिसमें गहने व रुपये थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी राजीव सिंह को देते हुए पीड़ित अंजलि को थाने पर बुलाकर उसे गहनों व रुपयों से भरा बैग सौप दिया। हैंड बैग मिलते ही महिला की आँखे खुशी से डबडबा उठी। कुछ ही घण्टों में पुलिस की सक्रियता से बैग मिल जाने पर उक्त महिला ने वाराणसी पुलिस को धन्यवाद कहा।उपनिरीक्षक अभय गुप्ता व क्राइम टीम शुभेंदु दीक्षित के इस कार्य की सराहना क्षेत्र में की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button