main slideबडी खबरें
थाना घिरोर थाना अध्यक्ष ने सभी पिकेट प्वाइंटों का किया निरीक्षण

घिरोर,थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने रात में भ्रमण कर सभी चेक पॉइंट पर पैदल चलकर सभी प्वाइंटों को देखा एटीएम घिरोर पर आर्यावर्त बैंक शाहजहांपुर रोड करहल रोड एसबीआई बैंक आर्यव्रत बैंक पड़ाव थाना वाली गली के सामने सभी ढाबे व शराब ठेका देखते हुए कोसमा के लिए रवाना हुए कोसमा पर सभी चेक प्वाइंट ओ को चेक किया.
विद्युत विभाग की आरसी की वसूली हेतु चलेगा महा अभियान
पुलिस के सभी जवान अपनी ड्यूटी निभाते मिले रात में सर्दी व कोहरे की वजह से रात मैं और ज्यादा सख्ती बढ़ा दी गई है और सभी को हिदायत दी कोई भी अपनी ड्यूटी में लापरवाही ना बरतें जिस किसी पर गलती हुई उसी के साथ सख्ती बरती जाएगी|