थाना घिरोर पुलिस ने दो इंजन पिकअप बोलेरो सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार !
घिरोर – मैनपुरी प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह मय हमराह पुलिस के साथ कोसमा चौराहा गश्त पर थे तभी बादी सुमित कुमार ने आकर बताया कि हमारे चोरी गए हुए इंजन करहल नवाटेडा़ मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर खड़ी पिकअप बोलेरो गाड़ी में लधे हुए हैं इस सूचना पर घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने पेट्रोल पंप पर खड़ी पिकअप बोलेरो गाड़ी को घेर लिया उसमें दो युवक बैठे हुए थे दोनों को नीचे उतार कर पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम नेत्रपाल सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी ग्राम खेड़ा महान थाना करहल मैनपुरी बताया दूसरे ने अपना नाम सोलन चौहान पुत्र राजबहादुर ग्राम कोसोंन थाना घिरोर जिला मैनपुरी बताया पिकअप बोलेरो को देखा तो उसमें दो इंजन लधे हुए थे एक इंजन का रंग हरा प्लेट पर सीरियल नंबर200116भारत बीडब्ल्यूएम 5हो0पा0 लिखा है दूसरा इंजन जिस पर लगी प्लेट पर सीरियल नंबर स्पष्ट नहीं दिखा रहे हैं
उस पर फील्ड मार्शल 5हा0पा0 लिखा हुआ है बरामद इंजन मु0अ0स0196/23धारा379आईपीसी से संबंधित है बरामद पिकअप बोलेरो दोनों इंजन थाने में खड़े कर लिए गए हैं दोनों को कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया गया है