अपराध
थाना घिरोर पुलिस ने 5 वारंटी गिरफ्तार कर भेजे न्यायालय
मैनपुरी ( घिरोर ) – प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना घिरोर से संबंधित न्यायालय से पांच वारंटी फरार चल रहे थे जिनको घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह एसआई रामनिवास गौतम व अन्य स्टाफ ने 5 वारंटी गिरफ्तार किए सत्य प्रकाश पुत्र गुरदयाल निवासी बरी पी परा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, ब्रजकिशोर पुत्र भारत सिंह निवासी नगला घना थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, रामशंकर पुत्र रामचंद्र निवासी नगला रामा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ,लव-कुश पुत्र जयदयाल निवासी लोहव ल खेड़ा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, उभन सिंह पुत्र बच्चन सिंह मोहल्ला शाक्य न थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ,पांचों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया