काबुल( Kabul) के चीनी होटल में घुसे आतंकी

काबुल. काबुल ( Kabul) के शाहर-ए-नौ क्षेत्र में स्थित चीन के एक होटल पर विस्फोट और छिटपुट गोलीबारी की रिपोर्ट मिली है. वहां के निवासियों ने इसकी पुष्टि की. सूत्रों के मुताबिक जिस ‘चीनी होटल’ पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने हमला बोला है, उसमें कई चीनी नागरिक पहले से मौजूद थे और आतंकवादी आत्मघाती जैकेट भी लिए हुए थे. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि पहले तो दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी और फिर उस इमारत के अंदर से कई छोटे धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसे चीनी नागरिकों का आवास बताया जाता है.
आतंकवादियों के साथ झड़प में अब तक तालिबान के कई लड़ाके घायल हो चुके हैं. हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक हमले से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं की है. रविवार को ही चीनी राजदूत ने तालिबान विदेश मंत्री स्टैनकजई से मुलाकात की थी और अगले दिन सोमवार को दोपहर करीब 2.15 बजे यह हमला हो गया.
तालिबान के दो सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने मध्य काबुल में एक इमारत के अंदर सोमवार को गोलियां चलाईं, जहां कई विदेशी मौजूद थे. आधिकारिक चीनी समाचार एजेंसी ने बताया कि हमले का लक्ष्य एक चीनी गेस्ट हाउस को निशाना बनाना था. तालिबान और काबुल में चीनी दूतावास ने अभी तक इस हमले के बारे में कुछ नहीं कहा है.
तालिबान सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले में पाकिस्तान समर्थित समूह आईएसआईएस के हाथ से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अफगानिस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और चाहता है कि वह फिर से आतंकी देश घोषित हो जाए. हमें संभावित हमले की जानकारी थी. अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था. यह आईएसआईएस का हमला है.’