राज्य

आतंकवादियों ने दो आतंकी घटनाओं को दिया अंजाम

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव मतदान से दो दिन पहले शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया. आतंकियों की गोलीबारी में एक पूर्व सरपंच की मौत हो गई जबकि राजस्‍थान के एक दंपति घायल हो गए. देश में सात चरणों में होने वाले मैराथन लोकसभा चुनावों के चार चरण पूरे हो चुके हैं और पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है.
शोपियां जिले के हीरपोरा गांव में पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी गई. बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक अधिकारी ने बताया, “उन्हें (सरपंच) एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.”

वहीं दूसरी घटना अनंतनाग की है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के निकट आतंकवादियों ने एक खुले पर्यटक शिविर पर गोलीबारी की, जिसमें राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन रिसॉर्ट के यन्नार में हुई.

कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अनंतनाग के यन्नार में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें जयपुर निवासी महिला फराह और उनके पति तबरेज घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इलाके की घेराबंदी की गई है.”पुलिस ने बताया कि घायल दंपती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बारामूला में सोमवार को होना है मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को बारामूला लोकसभा सीट पर मतदान होना है. यहां से नेशनल कांफ्रेंस से पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला चुनाव मैदान में हैं. साथ ही पीपुल्‍स कांफ्रेंस के सज्‍जाद लोन और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के फैयाज मीर भी मैदान में हैं.
उधमपुर और जम्मू सीटों के लिए क्रमशः 19 और 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. वहीं श्रीनगर में 13 मई को वोटिंग हुई थी, जबकि अनंतनाग-राजौरी सीट पर 25 मई को मतदान होगा.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button