राष्ट्रीय

भारतीय सेना (Indian Army )पर फिदायीन हमला करने आया था आतंकी

नई दिल्‍ली. कश्‍मीर के राजौरी में एलओसी के पास से पकड़े गए फिदायीन आतंकी तबरक हुसैन ने पूछताछ में बताया है कि उसे पाकिस्‍तानी सेना के एक कर्नल ने भारतीय सेना (Indian Army ) पर हमला करने के लिए 30,000 रुपए दिए थे. उसने बताया कि उसके साथ 6 आतंकी और थे और वे सभी बड़े हमले की साजिश कर रहे थे. लश्‍कर से जुड़े इस आतंकी ने कहा कि उसने सेना की एक पोस्‍ट पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन उसके साथियों ने ही उसे धोखा दे दिया और वह पकड़ा गया.

भारतीय सेना के अनुसार फिदायीन आतंकी तबरक हुसैन 21 अगस्‍त को नौशहरा सेक्‍टर में घुसपैठ के दौरान पकड़ा गया था. दरअसल सुरक्षाबलों से हुई झड़प में वह घायल हो गया था और राजौरी में सेना के अस्‍पताल में उसका इलाज हो रहा है. यहां उसने कई बातों का खुलासा किया है. आतंकी ने बताया कि उसे आईएसआई के कर्नल चौधरी युनुस ने एलओसी पर रेकी का काम दिया था और उसके बाद भारतीय सेना की चौकी पर हमला करना था. इस काम के लिए 30 हजार की रकम भी दी थी, लेकिन वह घुसपैठ करते समय ही पकड़ा गया.

भारतीय सेना को देखते ही भागे आतंकी
तबरक हुसैन ने बताया कि एलओसी के पास जैसे ही भारतीय सेना दिखाई दी सारे आतंकी भाग निकले. तबरक ने अपने साथियों को रूकने के लिए कहा और मदद के लिए पुकारा, लेकिन कोई नहीं आया. तबरक ने बताया कि सभी आतंकियों को हथियार दिए गए थे और भारतीय सेना पर हमले के लिए आदेश दिया था.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button