आतंकी संगठन ने जारी किया धमकीभरा संदेश (धमकीभरा)

कश्मीर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आक्रोश अभी खत्म भी नहीं हो पाया था कि अब एक आतंकी संगठन ने धमकी भरा ऑडियो संदेश जारी करके पुलिस और सुरक्षाबलों को धमकी दी है। आतंकी संगठन कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने ये धमकी भरा (धमकीभरा) ऑडियो संदेश जारी किया है।
क्या है पूरा मामला?
आतंकवादी संगठन कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है जिसमें अहमद सालार नामक एक आतंकवादी का नाम है। ये आतंकी, ऑडियो में सालार पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देते हुए आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त करने पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है।
आतंकी का दावा है, ‘हर घर को नष्ट करने के लिए एक घर को निशाना बनाया जाएगा और हर प्रभावित परिवार के बदले में उसके परिवारों को निशाना बनाया जाएगा।’ वह आगे कहता है, ‘यह सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया था, हम ही इसे खत्म करेंगे।’
आतंकवादी ने अपनी हरकतों के जवाब में लोगों द्वारा मोमबत्ती जलाकर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को नहीं करने के लिए कहा। आतंकी ने कहा कि उन्होंने पहले भी इसी तरह से जवाबी कार्रवाई की थी, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर पुलिस के भीतर सामूहिक इस्तीफे हुए थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा इस तरह के कदमों ने उसके संकल्प को और मजबूत किया है।
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है और कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया है। इसी वजह से आतंकी संगठन कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने ये धमकीभरा ऑडियो संदेश जारी किया है।
पहलगाम आतंकी हमले में गई थी 26 लोगों की जान
हालही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। दरअसल पहलगाम में आतंकियों ने उस वक्त हमला किया था, जब वहां काफी संख्या में पर्यटक थे। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोली मारी थी।