main slideअंतराष्ट्रीय

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला

मोगादिशु । सोमालिया (terrorist attack) की राजधानी मोगादिशु में शुक्रवार की देर रात आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने हयात होटल में घुसकर फायरिंग (terrorist attack) की, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। 9 घायल हो गए।

यहां 10 आतंकी बैग में 10 एके-47, 10 पिस्टल, 80 ग्रेनेड, 2 हजार गोलियां, 24 मैगजीन, 10 मोबाइल फोन, विस्फोटक और टाइमर्स लेकर घुसे थे। खबर है कि पहले हयात होटल के बाहर खड़ी 2 कारों में ब्लास्ट हुए।

इसके बाद आतंकी होटल में घुसे और लोगों के बीच फायरिंग शुरू कर दी। हमले में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद घायल हुए हैं। फिलहाल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।26 नवंबर 2008 में भारत के मुंबई में भी ऐसा ही हमला हुआ था। आतंकियों ने ताज होटल में घुसकर फायरिंग और ब्लास्ट किए थे।

इस हमले में 9 हमलावरों समेत करीब 180 लोगों की मौत हो गई थी। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, होटल में सिक्योरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

अल-शबाब एक आतंकी संगठन है। इसका मकसद 2017 में बनी सोमालिया सरकार को जड़ से उखाड़ना है।अल-शबाब का जन्म 2006 में हुआ। ये सऊदी अरब के वहाबी इस्लाम को मानता है।

मोगादिशू शहर यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स के कब्जे में था, जो कि शरिया अदालतों का एक संगठन था। इसका मुखिया शरीफ शेख अहमद था 2006 में इथियोपिया की सेना ने इस संगठन को हरा दिया और अल-शबाब का जन्म हुआ। अल-शबाब यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स की ही एक कट्टरपंथी शाखा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button