माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed)के गुर्गों का आतंक
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा भले ही हो गई हो, लेकिन उसके गैंग के सदस्य अब भी बेलगाम हैं. उनके रंगदारी के अवैध धंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है. प्रयागराज में एक महिला प्रधान के बेटे द अख़्तरमोहम्मसे दो करोड़ की रंगदारी अतीक (Atiq Ahmed) के गुर्गो ने मांगी है. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पीड़ित अख्तर की तहरीर पर पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने अतीक के गुर्गों जैद, उसके भाई उबैद व 5-6 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
धमकी मिलने के बाद प्रधान के बेटे अख्तर ने पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से मुलाकात कर मामले की शिकायत भी की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. उसका आरोप है कि अतीक के गुर्गों जैद, उबैद व 5-6 अन्य लोगों ने उसकी जमीन कब्जा करने की धमकी तक दी है. दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी दी गई है. कमिश्नर के निर्देश पर पूरामुफ़्ती थाने की पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस के मुताबिक जैद व उबैद कुख्यात गोतस्कर व माफिया मुजफ्फर के भी करीबी हैं. पुलिस ने पिछले साल सितंबर में गैंगस्टर घोषित गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया था. हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अतीक के गुर्गे असाद ने एक वकील वकार अहमद से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी, जिसकी प्राथमिकी करेली थाने में दर्ज हुई थी.