अपराध
थाना सआदतगंज क्षेत्र में दबंगों का आतंक !
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कायकर्ता मो० उज़ैर को दबंगो ने घर मे घुस कर पीटा। पीड़ित मो० उज़ैर ने इकबाल, अफजाल, इमरान, आमिर व कुछ अज्ञात लोगों ने पीड़ित के घर मे घुस कर मचाया तांडव। पीड़ित की माँ व बहन के साथ भी दबंगो ने की अभद्रता व की गाली गलौज। पीड़ित उज़ैर ने दबंगों पर घर मे घुस कर मारने पीटने का लगया आरोप। पीड़ित के मुताबिक स्थानीय पार्षद अल्लाह प्यारे के समर्थकों ने खुलेआम कर दी गुंडई की हदें पार। पीड़ित ने पार्षद अल्लाह प्यारे पर लगाया केस वापस लेने व धमकी देने आरोप। पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार। थाना सआदतगंज क्षेत्र के करीमगंज कृष्णापुरी कॉलोनी की घटना।।