विजय वर्मा पर आया तेरी तमन्ना भाटिया का dil !
बॉलीवुड और टॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. अपनी अदाओं से लाखों दिल जीत चुकीं तमन्ना खुद अपना दिल एक पॉपुलर एक्टर पर हार बैठी हैं. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्हें आप भी बहुत अच्छे से जानते हैं. जी हां, ‘मिर्जापुर 2’ में अपनी धमाकेदार एंट्री और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता विजय वर्मा संग तमन्ना का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो गोवा में न्यू ईयर पार्टी का है, जब दोनों स्टार एक साथ स्पॉट किए गए. वीडियो सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने विजय और तमन्ना का किस करते देखने का दावा किया.
वीडियो देखने पर ये साफ नहीं है कि दिखाई दे रहा जोड़ा विजय और तमन्ना ही हैं. हालांकि कथित किस के बाद सोशल मीडिया पर हर तरह तमन्ना और विजय के ही चर्चे हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया था और ‘गली बॉय’ स्टार विजय 21 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर तमन्ना के घर भी पहुंचे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2023 के स्वागत के साथ आसमान में पठाखे फूटने लगते हैं.
इस शोर के बीच एक कपल गले मिलते और किस करते दिखाई दिया. वायरल हुई कई तस्वीरों में विजय को पार्टी के लिए एक सफेद शर्ट में देखा गया, जबकि ‘बबली बाउंसर’ स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था. हालांकि विजय वर्मा और तमन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम पर पार्टी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालाँकि विजय वर्मा और तमन्नाह भाटिया ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन उनकी हालिया स्पॉटिंग हमें कुछ संकेत देती है.