राष्ट्रीय

चीन से लगी सीमा पर लगातार बढ़ रहा तनाव,सीडीएस जनरल और गृह मंत्री दौरे पर

अरुणाचल प्रदेश :चीन ने जब अरुणाचल प्रदेश के कई गांव के अपने नक्शे में नाम बदले है, तब से भारत सीमा पर पूरा नक्शा ही बदलने में जुट गया है. ताकि चीन को यह एहसास हो सके कि यह 1962 का नही, बल्कि 2023 का भारत है लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम तक चीन से लगी सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच भारत के रक्षा अध्यक्ष; रविवार को सिक्किम पहुंचे.  इसके बाद अगले ही दिन यानी कल सोमवार को देश के केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के गांवों का दौरा करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जनरल चौहान ने त्रिशक्ति कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के साथ उत्तर बंगाल में वायु सेना स्टेशन और अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button