नोएडा प्राधिकरण की ओर जारी टेंडर , लंबे समय से स्काईवॉक की मांग

नोएडा । लंबे समय (Noida Authority) से स्काईवॉक बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर टेंडर जारी किया गया है। स्काईवॉक दोनों मेट्रो लाइन के नीचे से निकलेगा। मौजूदा समय में पैदल-चलने के लिए पाथ-वे बना है जिस पर ई-रिक्शा भी चलते हैं । ब्लू लाइन से सीधी एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी(Noida Authority) के लिए योजना करीब पांच साल पुरानी है।
नोएडा प्राधिकरण ने स्काईवॉक बनाने की जिम्मेदारी आइकिया कंपनी पर तय की हुई थी, जिसको दोनों स्टेशन के बीच भूखंड आवंटित हो रखा है।एनएमआरसी ने खुद बीओटी के आधार पर बनाने के लिए टेंडर किया, लेकिन एजेंसी नहीं आई। नोएडा प्राधिकरण ने मांग और यात्रियों की समस्या को देखते हुए को परियोजना खुद पूरा करवाने का निर्णय लिया है।
सेक्टर-51 में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन का एक्वा लाइन का स्टेशन ग्रेटर नोएडा को जाती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच करीब 800 मीटर का गैप है। जबकिस्काईवॉक दोनों स्टेशनों के बीच एक कॉरिडोर का काम करेगा। स्टेशन से दूसरे स्टेशन को आसानी से जा सके। कॉमर्शियल स्पेस भी इसमे बनाया जाएगा।