main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा - रोज़गार

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में दस गैर हाजिर

पीलीभीत । ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में दो स्टूडेंट्स गैर हाजिर रहे। डीआईओएस ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद प्रवेश दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक ओपी गंगवार के निर्देशन में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा पहली पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे और दूसरी पाली दो बजे से 5.15 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों को इंट्री देने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद प्रवेश दिया गया। पहली पाली में हाईस्कूल के 100 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 93 उपस्थित और सात अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा में 103 परीक्षार्थियों में से तीन अनुपस्थित रहे। डीआईओएस संत प्रकाश ने कंपार्टमेंट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में जाकर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में दस परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा में कोविड महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button