अपनी प्रेमिका को सुनाएं ये 10 खूबसूरत शेर

मोबाइल की तरह समय-समय पर प्यार को भी अपडेट करना जरूरी है. एक समय आता है जब व्यक्ति एक दूसरे से बोर होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में यदि प्यार को अपडेट करना चाहते हैं तो रोमांटिक शायरी आपके बेहद काम आ सकती है. आप अपनी प्रेमिका को प्यार भरी शायरियां सुना सकते हैं. आज का हमारा लेख रोमांटिक शायरी पर है. आज हम आप को अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनी प्रेमिका को कौनसी प्यार भरी शायरियां सुना सकते हैं.
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
नासिर काज़मी
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
जिगर मुरादाबादी
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से
जाँ निसार अख़्तर
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर
अज्ञात
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो
अमीर मीनाई
एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
जावेद नसीमी
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले
सालिम सलीम
आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ
क़तील शिफ़ाई
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
बशीर बद्र
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
जौन एलिया