जनपद की तेजीबाजार थाना पुलिस ने 06 देशी जिन्दा बम के साथ 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार !
जौनपुर – जिला पुलिस कप्तान डा0 अजय पाल शर्मा, के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 26.01.2024 को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.24 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 13/24 धारा 307/506 भादवि मे हत्या के प्रयास मे शामिल वांछित अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र स्व0 इन्द्रजीत यादव ग्राम ब्राहम्णपुर थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को उदपुर नहर पुलिया थाना तेजीबाजार जौनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त के चार पहिया वाहन मारुति स्वीफ्ट में तलाशी के दौरान 06 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध मे मौके पर फर्द गिरफ्तारी व बरामदगी तैयार किया गया है, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 14/24 धारा 4/5(S) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -:
1.अखिलेश यादव पुत्र स्व0 इन्द्रजीत यादव ग्राम ब्राहम्णपुर थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0- 13/24 धारा 307/506 भादवि थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0- 14/24 धारा 4/5(S) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
बरामदगी -: 1.06 देशी जिन्दा बम
- गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- 1.प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
- 2.वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार, थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
- 3.उ0नि0 श्री उमाशंकर राय , थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
- का0 दिनेशचन्द यादव, का0 अंकुर कुमार थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर