main slide

जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उन्हें कमान मिलनी चाहिए-तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि विपक्ष में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जीत हासिल करने के लिए जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां कमान उन्हें ही दी जानी चाहिए. तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं..” तेजस्वी ने कहा, ‘‘एक बात स्पष्ट है, हमने पहले भी कहा है, जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उन्हें कमान मिलनी चाहिए, कांग्रेस के लोगों को यह समझना चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button