Tejashwi Yadav की रणनीति से लालू परिवार में आई दोहरी खुशी !

पटना – राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का आज जन्मदिन है। तेज प्रताप यादव बिहार की सियासत में वो चेहरा हैं जो अपने बयानों और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वो कभी कन्हैया का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी भोले शंकर की उपासना में तल्लीन हो जाते हैं। भक्ति रस से इतर तेज प्रताप रील बनाते हुए भी दिखते हैं। अपने ब्लाग के जरिए वो इंटरनेट मीडिया पर लगातार बने रहते हैं।
संघ कार्यकर्ता (attacking ) की तलवार से हमला कर हत्या
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव बिहार की सियासत के वे चहरे हैं जो भी कुछ वो करते हैं सुर्खियों में बने रहते हैं। तेज प्रताप यादव के लिए शनिवार का दिन खास रहा। मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद को बड़ी जीत मिली है। आरजेडी के अमर पासवान विधायक बन गए हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव () ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को उनके बर्थडे पर जीत का तोहफा दिया है। Tej Pratap Birth Day लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का आज बर्थडे है। ऐसे कयास लगाए जा रहा थे कि तेजस्वी यादव इस दिन अपने बड़े भाई को उपचुनाव में जीत कर बड़ा तोहफा देंगे। अंत में चर्चाएं सही साबित हुईं।

तेजस्वी ने दिया जीत का तोहफा
16 अप्रैल को तेज प्रताप का बर्थडे है और आज के दिन ही बोचहां सीट के मतगणना हुई। शुरुआती रुझानों से ही राजद के उम्मीदवार अमर पासवान आगे चल रहे थे। ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगे कि नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी अपने बड़े तेज प्रताप को बर्थडे पर जीत का तोहफा दे सकते हैं। अंत में बोचहां की जीत के साथ लालू परिवार में दोहरी खुशी आई है।
अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अपने अलग-अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। कभी लंबे बाल तो कभी छोटे बाल रख वो अक्सर अपने समर्थकों के बीच चर्चे में बने रहते हैं। यही नहीं तेज प्रताप यादव अक्सर भक्ति रस में डूबे रहते हैं। कभी कृष्ण बनकर बांसरी बजाते हुए उनकी तस्वीर सामने आती है तो कभी शंकर की पूजा करते हुए दिखते हैं।
वृंदावन से उनका खास लगाव देखा गया है। गाहे बगाहे तेज प्रताप यादव अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को असहज करते भी नजर आते हैं। हाल ही मैं राजद के नवनिर्वाचित एमएलसी सौरभ कुमार पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था उनकी किसी से नाराजगी नहीं है।