तेज प्रताप ने किया एलाऊ मे सीएनजी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन !

मैनपुरी – गुरुवार को विकासखंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित एलाऊ चौराहे पर दरबारी लाल फिलिंग स्टेशन पर नवनिर्मित सीएनजी गैस पम्प का पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में आए सांसद का क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व बुके भेंट कर स्वागत किया। पूर्व सांसद ने कहा क्षेत्रवासियों को सीएनजी गैस की सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध हुयी है। सीएनजी वाहन धारकों को अब शहर नहीं जाना पड़ेगा। पेट्रोल पंप के संचालक मनीष यादव ने कहा छोटे वाहनों के साथ बस व ट्रक के लिए भी सीएनजी गैस उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर राजकुमार यादव पूर्व विधायक, देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष, सतीश यादव, हरिपाल सिंह यादव, देवेंद्र यादव सांसद प्रतिनिधि, हरिभान सिंह, गुड्डू यादव प्रधान, सुरेश डायरेक्टर, राजनारायण बाथम, जयवीर सिंह यादव, सौरव यादव, दयाराम यादव, नेत्रपाल सिंह, विनोद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।