सुल्तानपुर में कोरोना से तहसीलदार की पत्नी की मौत
सुल्तानपुर। सदर तहसील में कार्यरत तहसीलदार की पीयूष श्रीवास्तव की पत्नी कोरोना संक्रमण होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 ही गयी है। उपजिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि तहसील सदर में कार्यरत तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव की पत्नी शालिनी श्रीवास्तव (42) कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो गई थी, उनका निधन जयपुर (राजस्थान) के निजी अस्पताल में बीती देर रात्रि में हो गया है। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने मंगवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शोक संवेदना सभा में श्री श्रीवास्तव की पत्नी शालिनी श्रीवास्तव का अचानक देहावसान हो जाने पर मृतका की आत्मा की शांति की कामना की है। शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के इस दुख को धैर्य, साहस एवं सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।