प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय में कार्य करते मिला तो करेंगे कड़ी कार्रवाई-तहसीलदार
किशनी:तहसील कार्यालयों में प्राइवेट व्यक्तियों से कार्य कराने पर शासन के सख्त निर्देशों के बाद तहसीलों में कड़ाई शुरू हो गयी है।तहसीलदार ने सभी पटल सहायकों को बाहरी व्यक्तियों से कार्य न कराने के निर्देश दिए हैं।
युवती घर से गायब, पिता ने पिता ने गुमशुदगी की थाने में दी तहरीर
तहसीलों में बाहरी व्यक्तियों से कार्य कराने पर शासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।किशनी तहसील में बाहरी व्यक्तियों के कार्य करने का एक वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को तहसीलदार कमलेश कुमार,नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र यादव ने तहसील के सभी पटल कार्यालयों का निरीक्षण किया।उन्होंने प्राइवेट व्यक्तियों से तहसील का कार्य कराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।तहसीलदार ने बाहरी व्यक्तियों से कार्य न कराने का प्रमाण पत्र भी सभी कार्यालयों से मांगा है।तहसीलदार के कड़े रुख से हड़कंप मच गया है।