main slide

कलेक्ट्रेट के सभागार में तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

प्रेस विज्ञप्ति
शामली(शोभित वालिया):उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट के सभागार में तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई की “हम भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता, सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार शामली ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है।उनके द्वारा सभी को सविधान के मार्ग पर चलकर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने का भी आवाह्न किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी  सहित कलेक्ट्रेट/तहसील के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद के समस्त कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button