कमिश्नर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुनी
लखनऊ । माह के तीसरे तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को अचानक कमिश्नर रंजन कुमार पहुंच गए। सदर तहसील में चल रहे समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर को एक फरियादी ने बताया कि उसका नाम वरासत में दर्ज करने की बजाए लेखपाल ने आवेदन निरस्त कर दिया। इस पर कमिश्नर ने खुद मामले की जांच की। इसके बाद लेखपाल को जिले के बाहर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। कानूनगो और तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है। कमिश्नर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायें सुनी। उनके निस्तारण की अभिलेखों में समीक्षा की। रजिस्टर में कुछ शिकायत कर्ता के मोबाइल नम्बर दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसी बीच शिकायत आई कि मलिहाबाद तहसील निवासी रघुनाथ पुत्र रघुवर की भूमि ग्राम गोपरामऊ तहसील सदर लखनऊ में है। मां की मृत्यु के पश्चात वरासत में नाम दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर उन्होंने रघुनाथ से फोन पर बात की और राजस्व कर्मियों पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की। मलिहाबाद में आए 103 मामले, 23 का मौके पर निस्तारण मलिहाबाद तहसील मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यहां कुल 103 मामले आए जिसमे से 23 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। रघुनाथ खेड़ा मडवाना निवासी भगवती प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 354 पर सह खातेदार सहित संक्रमणीय काश्तकार काबिज उनकी जमीन पर चकरोड का निर्माण होने की शिकायत की। व्यापार मंडल के जीशान वली ने नगर पंचायत में कई वार्डो को जोडऩे वाली चौधराना होकर गढ़ी तक जाने वाली वर्षो से जर्जर पड़ी सड़क न बनने की शिकायत की। बीते कई तहसील दिवसों में इस समस्या को लेकर अलग अलग लोगों ने अपनी मांग उठाई है मगर सडक की हालत आज भी ज्यों की त्यों बनी हुयी है। मवई माल से पहुँचे विजय पाल ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत की जिस पर तुरंत फीडिंग कर पीडि़त को जानकारी के लिए निर्देशित किया। एडीएम विपिन मिश्र ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए बताया कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरतें। साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निदान सुनिश्चित कर समस्या निस्तारण में नंबर बनने के लिए कहा। तहसील समाधान दिवस बीकेटी में मंगलवार को बरगदी कला गांव में 53 एल जी सरकारी नलकूप पिछले एक साल से खराब होने की शिकायत किसानों ने की है। आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत पर बना भी तो चार से पांच दिन बनने के बाद फिर से खराब हो गया। बरगदी कला सहित अन्य कई गावों में रहने वाले किसानों की सिंचाई समस्या फिर से जैसी की तैसी हो गई। इसके साथ ही धान खरीद केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर किसान यूनियन से बबली गौतम ने तहसील में आवाज
उठायी है।
000