बकरी चराने गया किशोर काली नदी में डूबा
बिछवां:थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोर गांव के अन्य बच्चों के साथ काली नदी के किनारे अपनी बकरियां चराने गया था। किसी तरह वह नदी में गिरकर डूबने लगा तो अन्य बच्चे अपनी अपनी बकरियां लेकर घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव हंन्नूखेड़ा निवासी महेश चंन्द्र शाक्य का सात वर्षीय पुत्र आर्यन जो कक्षा तीन का छात्र था अपनी बकरियों को चराने अपने दोस्तों के साथ काली नदी के किनारे हंन्नूखेड़ा गांव के सामने गया था। गुरुवार की शाम चार बजे के लगभग वह किसी तरह नदी में गिर गया और डूबने लगा तो अन्य बच्चे बकरियां लेकर गांव पहुंचे और घर पर उसके नदी में डूब जाने की जानकारी दी। जैसे ही किशोर के डूबने की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया और ग्रामींण नदी की ओर भाग लिये। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर स्थानीय गोताखोरों को किशोर के शव की तलाश के लिए नदी में उतारा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक किशोर की तलाश जारी थी।