नो एंट्री में घुसी तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से किशोर की मौत, लोगों में आक्रोश
( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): स्टेशन रोड पर मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रहे एक किशोर को नो एंट्री में घुसी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन व लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बस को कब्जे लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया।
उत्तराखण्ड में यहाँ शहर में चल रहे 13 स्पा सेण्टर होंगे बंद
कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड आईडीबीआई बैंक के सामने रहने वाले हेमंत शाक्य का पुत्र सम्राट (13) कक्षा छह का छात्र था। मंगलवार की सुबह वह सड़क पार कर दुकान से सामान खरीदने जा रहा था। तभी नो एंट्री में घुसी तेज रफ्तार कन्नौज डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सम्राट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।घटना से लोगों में रोष व्याप्तनो एंट्री में बस के प्रवेश और हादसे को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन व मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया।
यातयात पुलिस की लापरवाही आई सामने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने वाले न जाने कहां पर ड्यूटी करते हैं। तभी तो नो एंट्री के समय भी शहर के मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का बे-रोकटोक आवागमन होता है। आए दिन हादसे भी होते हैं, लेकिन लापरवाह लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी फेसबुक पर कराते रहते फोटो सेशन ट्रैफिक इंस्पेक्टर व एसआई की बात करें तो यह फील्ड पर कम और फेसबुक पर सरकारी वाहन पर फोटो सेशन कराते आसानी से नजर आ जाते हैं। अब सम्राट की मौत रोडवेज बस चालक की लापरवाही की वजह से हुई है या इसके लिए अधिकारी ट्रैफिक पुलिस को भी जिम्मेदार मानते हैं। यह जांच व कार्रवाई के बाद ही पता चल सकेगा।