uncategrized

 टीम इंडिया का बदला, वर्ल्ड रिकॉर्ड (world recordतोड़ भारत ने चुकता किया हिसाब

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी वनडे में हराकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है. आखिरी वनडे में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया था. चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत ने इस जीत के साथ 3-0 से सीरीज भी अपनी नाम कर ली है. इसी के साथ भारत को वनडे इतिहास (world record की सबसे बड़ी जीत भी मिल गई है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम को 300 से ज्यादा रन से हराया है. भारत ने इस जीत के साथ ही 22 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है.

दरअसल, 22 साल पहले साल 2000 में कोका कोला चैंपियंस ट्रॉफी शारजाह में श्रीलंका ने भारत के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा था. चेज करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 54 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी. टीम इंडिया के लिए उस मैच में सबसे ज्यादा रन रॉबिन सिंह ने बनाए थे. सौरव गांगुली ने 3, सचिन तेंदुलकर ने 5, युवराज सिंह ने 3 और अन्य खिलाड़ियों ने भी 10 से कम रन ही बनाए थे. श्रीलंका की ओर से उस मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने 189 रनों की शतकीय पारी खेली थी. श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने उस मैच में 5 विकेट झटके थे. वही मुथ्थैया मुरलीधरन ने 3 विकेट लिए थे.
22 साल बाद टीम इंडिया ने लिया बदला:

बेशक आज, टीम इंडिया ने 22 साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया है. इस जीत में युवा बैटर शुभमन गिल, दिग्गज बैटर विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वही विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और शतक अपने नाम कर लिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button