खेल

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज( series ) जीती संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच 

भारत और जिम्बाब्वे: हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम की।

भारत और जिम्बाब्वे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैच की सीरीज ( series ) का दूसरा वनडे हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले मैच की तरह दूसरे वनडे में भी जिम्‍बाब्‍वे की बल्‍लेबाजी खास नहीं रही। उसकी पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। भारत ने जिम्ब्बावे के खिलाफ यह लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है।

संजू सैमसन ने छक्का लगाकर भारत की झोली में जीत डाली। वह 39 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। टीम इंडिया एक समय लगातार विकेट गंवाने के कारण मुश्किल में फंसती दिख रही थी, लेकिन शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने संभलकर बल्‍लेबाजी की।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button