अब वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया !

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मंगलवार को वनडे सीरीज का आगाज करने उतरेगी. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार आज शाम साढ़े 5 बजे लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर होगा. बीसीसीआई ने जब से रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है. BCCI ने जब से रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान नियुक्त किया है, तब से यह दूसरा मौका है, जब वह वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करते दिखाई देंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी थी.

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी है ऐसे में उसके इरादे मजबूत होंगे. जानें- कब और कहां देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा ? भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच मंगलवार 12 जुलाई को खेला जाएगा. हाल और पिच रिपोर्ट , भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
(IND vs ENG 1st ODI Venue) भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा? (IND vs ENG 1st ODI Match Timing) इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर किस चैनल पर प्रसारित होगा? (IND vs ENG 1st ODI TV Channel)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर सोनी स्पोट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है.भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच मोबाइल पर कैसे देखा जा सकता है? (IND vs ENG 1st ODI Mobile) भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच मोबाइल पर सोनी लिव ऐप (SonyLIV App) के माध्यम से देखा जा सकता है.
श्रीलंका में ( Sri Lanka)पेट्रोल पंपों पर या तो लंबी लाइनें लगी