main slideखेल

टीम इंडिया ने कसी कमर, नेट्स पर दिखी रोहित-राहुल की जुगलबंदी

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। उसके लिए टीम इंडिया ने दुबई में तैयारी शुरू कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए। वहीं, युवा खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया। बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक साथ बल्लेबाजी की। राहुल लंबे समय के बाद रोहित शर्मा के साथ टीम में हैं। वह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के कप्तान थे, लेकिन उस सीरीज में रोहित नहीं खेले थे। दोनों ने दुबई में विकेट के बीच में दौड़ का अभ्यास भी किया, ताकि तालमेल सही हो सके।

टाइगर और श्रद्धा कपूर एक बार फिर बड़े मियां छोटे मियां में स्क्रीन करेंगे शेयर

net-practice
net-practice

नेट्स पर पसीना बहाया

रोहित और राहुल के बाद विराट कोहली ने भी जमकर अभ्यास किया है। उन्होंने लंबे-लंबे शॉट लगाए। कोहली के ऊपर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी है। वह लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं।

ऐसे में उनके ऊपर सबकी नजरें होंगी। कोहली के बाद बल्लेबाजी में क्रम में सूर्यकुमार यादव का नंबर है। उन्होंने नेट्स पर पसीना बहाया। सूर्यकुमार पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला तो वह बड़ी खेलना चाहेंगे।

अभ्यास के दौरान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने बड़े-बड़े शॉट लगाए। पंत इस दौरान हंसी-मजाक के मूड में भी दिखे। मध्यक्रम में पंत को अगर मौका मिलता है तो उन्हें इस बार खुद को साबित करना होगा। वह टेस्ट और वनडे में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में टी20 में उनकी बल्लेबाजी ठीक नहीं रही है। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने भी नेट्स पर पसीना बहाया।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन दो खिलाड़ियों पर इस बार काफी दबाव रहेगा। हार्दिक को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का विलेन बनाया गया था। वहीं, कार्तिक को युवा खिलाड़ियों के ऊपर तरजीह दी गई है। गेंदबाजों में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के साथ अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अभ्यास किया। अर्शदीप और आवेश में से किसी एक का खेलना तय है। यह भी हो सकता है कि रोहित शर्मा भुवनेश्वर के साथ दोनों को टीम में शामिल कर लें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button