uncategrizedप्रमुख ख़बरें

महानिधि स्टोर पर टीम ने किया जीएसटी सर्वे

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):जीएसटी चोरी करने वाली फर्में अब जीएसटी विभाग के रडार पर आ गई हैं। जीएसटी विभाग की टीम ने शहर के स्टेशन रोड स्थित महानिधि स्टोर पर सर्वे किया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत की गोपनीय जांच के बाद किए गए सर्वे में जीएसटी चोरी सामने आई। मौके पर ही टीम ने 1.16 लाख रुपये जमा कराए।

वैश्य समाज का विवाह योग्य परिचय सम्मलेन 14 जनवरी को झींझक में

जीएसटी विभाग द्वारा लगातार बड़ी फर्मों की रेकी की जा रही है। रेकी के बाद जीएसटी चोरी का संदेह होने पर फर्मों की सूची तैयार की जाती है। हाल ही में विभाग को मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की जांच करने के बाद स्टेशन रोड स्थित महानिधि स्टोर पर जीएसटी सर्वे किया। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी उमाशंकर विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम तीन बजे के करीब फर्म पर पहुंचीं।
यहां बेहद गोपनीय ढंग से टीम ने लगभग साढ़े पांच घंटे तक अभिलेख खंगाले। जांच में टीम ने 1.16 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी। मौके पर ही फर्म मालिक से 1.16 लाख रुपये जमा कराए गए। रात 8.30 बजे के करीब टीम फर्म से लौट गई। जीएसटी टीम मिलने की सूचना पर आसपास के दुकानदार भी दुकानें बंद कर चले गए। टीम में डिप्टी कमिशनर उमाशंकर विश्वकर्मा, ज्वॉइंट कमिश्नर अनिलेश कुमार सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी नंद कुमार मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button