केक काट कर मनाया शिक्षक दिवस
मैनपुरी;डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस एवं विदाई समारोह (तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं का) कार्यक्रम बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह ने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। संयोजक श्री जगजीवन राम ने शिक्षक दिवस एवं विदाई समारोह कार्यक्रम पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए डॉ राधाकृष्णन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
डीएम को ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी के पदाधिकारी,भीम आर्मी ने हापुड़ कांड पर सीएम को भेजा ज्ञापन
डॉ अजय प्रताप सिंह ने विस्तार से राधाकृष्णन पर विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर भविष्य में उच्च से उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं, प्रेरणादायक संदेश दिए। तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में सभी प्रोफेसर गण कर्मचारी ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षक दिवस पर केक काटकर राधाकृष्णन के जन्मदिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया एवं विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भाषण गीत नृत्य कविता नाटक के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिक्षक दिवस एवं विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन छात्र नव्या यादव एवं गौरी मिश्रा ने किया। स्वीप प्रभारी श्री प्रमोद कुमार ने वृद्ध एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को जागरुक करते हुए आने वाले चुनाव में मतदान के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया, तथा स्लोगन पोस्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जगजीवन राम श्री जयप्रकाश यादव श्री प्रमोद कुमार डॉ गीता देवी श्री विजय आनंद गौतम डॉक्टर तनु जैन विजेंद्र कुमार शिवनंदन सिंह यादव अरुण कुमार महाविद्यालय के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।