शौच के लिए गई शिक्षका की हत्या, गांव में पुलिस व पीएसी तैनात
फतेहपुर। जिले में बुधवार देर शाम मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से शौच के लिए एक शिक्षिका के वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू किया। देर रात शिक्षिका का शव खेत से बरामद हुआ। शिक्षिका के स्वजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से कई थानों की पुलिस को लेकर पहुँचे। गांव में पीएसी भी तैनात की गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। जिस पर जांच चल रही है। दुष्कर्म हुआ कि नहीं यह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नवयुवती (20) स्नातक की पढ़ाई कर रही थी और एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। बुधवार की देर शाम वह घर से शौच के लिए खेतों पर जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आधी रात उसका शव खेत पर पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मलवां थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की पड़ताल शुरू की। घरवालों ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा कई थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कहते हुए आक्रोश जताया। तनाव के मद्देनजर गांव में पीएसी तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनवाई है। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी मकनपुर गांव के आदित्य रैदास को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है, जिसकी जांच कराई जा रही है। स्लाइड परीक्षण के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी, हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।