Bihar:लखीसराय पुलिस ने नाबालिक लड़कियों से ब्लैकमेल करते हुए यौन शोषण करने के आरोप में शिक्षक और उसकी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिक लड़कियों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक विगत 5 साल से उनका आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी शिक्षक उन लड़कियोँ को डरा धमकाकर यौन शोषण करता था। पुलिस ने इस मामले में एक होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।