ग्लोबल मार्केट में भी TATA Motors का बोलबाला

टाटा मोटर्स समूह (Tata Motors Group) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) सहित वैश्विक थोक बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। टाटा मोटर्स ने इस दौरान कुल 3,34,884 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू (Daewoo) रेंज की वैश्विक थोक बिक्री Q4 FY22 में 1,22,147 इकाई थी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक थी।
“विकल्प रहित संकल्प“ : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
टाटा पीवी की वैश्विक थोक बिक्री घटी
टाटा मोटर्स ने कहा कि सभी पैसेंजर व्हीकल्स (PV) के लिए वैश्विक थोक बिक्री वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में 4 प्रतिशत घटकर 212,737 इकाई रह गई। जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के लिए वैश्विक थोक बिक्री 89,148 वाहन थी, जिसमें सीजेएलआर (Chery Jaguar Land Rover) द्वारा वितरित 12,622 यूनिट शामिल हैं।
जगुआर और लैंड रोवर की बिक्री
बयान के अनुसार सीजेएलआर जेएलआर और चेरी (JLR and Chery) ऑटोमोबाइल्स का एक ज्वाइंट वेंचर हैं, जो जेएलआर (Jaguar Land Rover) के लिए एक गैर-समेकित (unconsolidated) सहायक कंपनी है। कंपनी ने कहा कि रिव्यू तिमाही में जगुआर की थोक बिक्री 19,570 वाहनों की रही, जबकि तिमाही के लिए लैंड रोवर की थोक बिक्री 69,578 वाहन रही।
श्री पुष्कर सिंह धामी ने HDFC Bank की 8 शाखाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ
टाटा कर रही ईवी प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में तेजी लाने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक टाटा के ईवी की डिमांड भारत में काफी ज्यादा बढ़ गई है। मुंबई स्थित ऑटोमेकर टाटा ने पिछले वित्तीय वर्ष में घरेलू बाजार में पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का नेतृत्व किया है। कंपनी को पिछले दो महीनों में अपनी ईवी रेंज के लिए औसतन 5,500-6,000 बुकिंग प्राप्त हुई है। कंपनी घरेलू बाजार में तीन इलेक्ट्रिक उत्पाद Nexon EV, Tigor EV और XPRES-T बेचती है। इसने हाल ही में एक कूप स्टाइल एसयूवी का भी अनावरण किया है, जिसे अगले दो वर्षों में लॉन्च करने की योजना है।