मंदिर दर्शन करके वापस घर जा रहे लोगों की टाटा मैजिक पलटी

संतकबीर नगर । संतकबीरनगर (Tata Magic) में बुधवार की देर रात को मंदिर से दर्शन करके वापस घर जा रहे लोगों की टाटा मैजिक (Tata Magic) अनियंत्रित होकर पलट गई थीl इस हादसे में अब चार और लोगों की मौत हो गई है।
इससे पहले एक युवती की मौत हुई थी। मरने वालों में लक्ष्मीना बेटे दीनदयाल, मुटूरा देवी,11 साल रवि बेटे भगवान दास, रामखुशी, अनिल यादव बेटे विश्वनाथ निवासी भवानीगाड़ा।
इन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में कुल 15 लोग घायल हुए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से ग्राम भवानीगाढा गांव के चार लोगों की मौत हो गई। पूरा क्षेत्र मातम में डूबा हुआ है।
मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के भवानीगाड़ा गांव के निवासी सनी गुप्ता अपनी पांच साल की बेटी अंशिका का मुंडन संस्कार कराने महाराजगंज जनपद के लेहडा देवी स्थित दुर्गा मंदिर गए थे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी घर वापस आ रहे थे। आते समय बुधवार की रात को मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले पेड़ में टकराई फिर सड़क के नीचे खाई में चली गई।
जिसमें एक की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे। अभी 11 घायलों का इलाज चल रहा है। बखिरा क्षेत्र के भावनीगाड़ा गांव निवासी रामखुशी गुप्ता के नातिन का मुंडन संस्कार कराने 17 लोग महराजगंज के लेहड़ा देवी मंदिर गए थे। जिसके बाद घर लौटते समय यह हादसा हो गया।
यह हृदय विदारक घटना पूरे जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।दुर्घटना में घायल 15 लोगों में से चार और की मौत होने की खबर से पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला है।