main slideउत्तराखंड
उत्तराखंड में मोदी सेना का दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

हरिद्वार । प्रधानमंत्री के नाम पर बने सामाजिक संगठन नरेंद्र मोदी सेना ने उत्तराखंड में संगठन विस्तार की शुरुआत कर दी। रविवार को नरेंद्र मोदी सेना के सदस्य हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी में मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सदस्यों ने ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को संगठन के संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। विधायक राठौर ने सभी को प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 अभियान की शपथ भी दिलाई। नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड के 13 जिलों में कम से कम दो लाख सदस्य बनाने का है। उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का है। इसके लिए देश के 22 राज्यों में संगठन का विस्तार किया गया है।