main slideप्रमुख ख़बरें

तमिलनाडु में आसमानी बिजली गिरने से 4 की हुई मौत

 तमिलनाडु के विरुधुनगर के पास रोसालपट्टी में बीती शाम आसमानी बिजली गिरने से चार निर्माण श्रमिकों (कंस्ट्रक्शन वर्कर्स) की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 22 वर्षीय जयसूर्या, 28 वर्षीय ए. कार्तिक राजा, 24 वर्षीय एम. मुरुगन और 25 वर्षीय एस. जक्कम्मल हैं। विरुधुनगर और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम को तेज बारिश हुई और साथ ही बिजली भी कड़कती नजर आई।

Infosys रूस से कारोबार समेटेगी, उम्मीद से कम हुआ मुनाफा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button