अंतराष्ट्रीय

ड्रैगन (dragon)से निपटने को लेकर ताइवान का बड़ा प्लान

ताइपे. चीन (dragon) से बढ़ते खतरे को देखते हुए ताइवान अपने लोगों के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा को चार महीने से बढ़ाकर एक वर्ष करने जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकतांत्रिक रूप से शासित इस द्वीप में यह बदलाव वर्ष 2024 से लागू होना शुरू हो जायेगा. पिछले तीन वर्षों से ताइवान के आसपास चीन ने अपनी सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दिया है और साथ ही वह राजनयिक और आर्थिक दबाव को भी लगातार बढ़ा रहा है. वहीं नए नियमों को बताते हुए ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि उनका देश शांति चाहता है, लेकिन उसे अपनी रक्षा करने में भी सक्षम होना चाहिए.

भर्ती अवधि को बढ़ाने के फैसले की घोषणा करते हुए त्साई ने बताया कि जब तक ताइवान काफी मजबूत है, यह पूरी दुनिया में लोकतंत्र और स्वतंत्रता का घर होगा, और कभी युद्ध का मैदान नहीं बनेगा. उन्होंने अपने रिज़र्व बलों की तैयारियों पर भी कार्य करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सैन्य प्रणाली में मौजूद रिज़र्व सुरक्षा बल चीन के बढ़ते सैन्य खतरे से निपटने के लिए अक्षम और अपर्याप्त है, खासकर जब चीन द्वीप पर तेजी से हमला कर सकता है.

ड्रैगन से निपटने को लेकर ताइवान का बड़ा प्लान, अब 4 महीने नहीं 1 साल की होगी ये सर्विस
अमेरिकी हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग
ताइवान की सरकार के मुताबिक अब नए नियमों में भर्ती किए गए लोगों को अधिक गहन प्रशिक्षण से गुजरना होगा, जिसमें शूटिंग अभ्यास, अमेरिकी बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले युद्ध निर्देश, स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट और एंटी-टैंक मिसाइलों सहित अधिक शक्तिशाली हथियारों का संचालन शामिल है. हालांकि ताइवान की सरकार ने यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिकी हथियारों की डिलीवरी में देरी होने का मामला भी उठाया.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button