ताइवान (Taiwan )ने भी चीन को साफ संकेत वह डरने वाला नहीं

तपाई. चीन के साथ तनाव के बीच अब ताइवान (Taiwan ) ने भी अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. ताइवान ने अमेरिका निर्मित F-16V फाइटर जेट का रात को सैन्य अभ्यास के दौरान प्रदर्शन किया. मिसाइलों से लैस एफ-16वी फाइटर जेट की रात के वक्त की तस्वीरें सामने आई हैं. चीन काफी लंबे समय से ताइवान के आसपास क्षेत्रों में युद्ध अभ्यास कर डराने की कोशिश कर रहा है. वहीं अब ताइवान ने भी चीन को साफ संकेत दे दिया है कि वह डरने वाला नहीं है.
ताइवान ने पूर्वी हुलिएन काउंटी के एयरबेस पर एफ16 वी का प्रदर्शन किया, जिसमें अमेरिका में बनी एंटी शिप मिसाइलें लैस थीं. ताइवान एयरफोर्स के मुताबिक, F16-V ने रात में प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी, जिसमें दो मिसाइलें लैस थीं. चीन के साथ तनाव को देखते हुए हाल के कुछ वर्षों में ताइवान अपने लड़ाकू विमान को अपग्रेड कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक एफ-16वी एक मल्टी रोल एयर सुपीरियोरिटी फाइटर जेट है. इसके नाम में जुड़े वी अक्षर का मतलब वाइपर है. इस फाइटर जेट में एक अत्याधुनिक एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे रडार, नया मिशन कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूईट, ऑटोमेटेड ग्राउंड कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम लगा हुआ है. इसके अलावा इस फाइटर जेट के कॉकपिट में कई बदलाव किये गए हैं.
अमेरिका द्वारा बनाया गया ये जेट लड़ाकू विमानों में से एक है. 48 सालों से कई देशों का भरोसेमंद फाइटर जेट है. अब तक इसके करीब 4604 यूनिट्स बनाए गए हैं. इस फाइटर प्लेन को केवल एक पायलट उड़ाता है. 49.5 फीट लंबे प्लेन में एक बार में 3200 लीटर फ्यूल आता है. यह अधिकतम 2178 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है.
अमेरिका द्वारा बनाया गया ये जेट लड़ाकू विमानों में से एक है. 48 सालों से कई देशों का भरोसेमंद फाइटर जेट है. अब तक इसके करीब 4604 यूनिट्स बनाए गए हैं. इस फाइटर प्लेन को केवल एक पायलट उड़ाता है. 49.5 फीट लंबे प्लेन में एक बार में 3200 लीटर फ्यूल आता है. यह अधिकतम 2178 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है.
यह फाइटर जेट प्रतिमिनट 511 राउंड फायर करती है. इसमें 2 एयर-टू-एयर मिसाइल, 6 अंडर विंग, 3 अंडर फ्यूसलेज पाइलॉन बम लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा 4 रॉकेट या 6 एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड व एयर-टू-शिप पर मार करने वाले मिसाइलें लगाई जी सकती हैं. इसमें 8 बम भी लगाए जा सकते हैं.