कन्नौज

पुत्र न होने का ताना देकर की मारपीट,थाने पर दी तहरीर

किशनी,थाना क्षेत्र के गांव कैल्टी मनिगांव निवासी पिन्की देवी पत्नी सूरज सिंह ने तहरीर दी कि उनके पति मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। उनके कोई पुत्र नहीं वल्कि चार पुत्रियां ही हैं।

तहसीलदार ने रात्रि में अलाव का किया निरीक्षण

पुत्रियां होने कार ताना मारते हुये उनके गांव के हरेन्द्र जाटव पुत्र तेजसिंह तथा उनकी पत्नी कीमतीदेवी तथा उनका रिश्तेदार पिल्कू पुत्र राम तीर्थ जाटव से कहासुनी होगई। इसके बाद उक्त तीनों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। जब पति बचाने आये तो उनको मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button