अपराध
ट्यूबवैल पर लेटे किसानों की चोरी पर दी तहरीर !
किशनी – क्षेत्र के गांव मचवार निवासी छोटेलाल दुबे पुत्र रामाधार ने तहरीर दी कि मंगलवार की रात वह अपने गांव के उपेन्द्र पुत्र संतोष के साथ खेतों पर लगे ट्यूब वैल पर लेटे थे। आरोप है कि उनके सोने के बाद उनके ही गांव के कुछ नामजद उनके पास आये और उनका दस हजार की कीमत का मोवाइल तथा सात हजार कीमत का अन्य समान चोरी कर लेगये। पता चलने पर जब उनसे कहासुनी की तो सभी ने उनके साथ गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।