अपराध
शराब ठेके का गद्दीदार रकम लेकर गायब,थाने में दी तहरीर
किशनी।क्षेत्र के मनिगांव निवासी अरुण कुमार पुत्र अवधेश सिंह ने बताया कि उनकी जटपुरा चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान है।दुकान पर उनके गांव का करण कुमार पुत्र आनंद गद्दीदार है जो शनिवार को शाम चार बजे दुकान की आमदनी पचास हजार रुपये लेकर कहीं चला गया।इस दौरान काफी तलाश करने के बाद नहीं मिला।पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।