राष्ट्रीय

टी राजा कुमार (टी राजा कुमार)बने एफएटीएफ के चीफ

सिंगापुर के टी राजा कुमार एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की निगरानी करने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के अध्यक्ष बनाए गए हैं. शुक्रवार को इस बात की घोषणा की गई. राजा कुमार (टी राजा कुमार)एफएटीएफ के प्रमुख के रूप में डॉ मार्कस प्लीयर की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा.

एफएटीएफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, नए अध्यक्ष राजा कुमार ग्लोबल एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद विरोधी वित्त पोषण उपायों की प्रभावशीलता को बढ़ाने, संपत्ति की वसूली में सुधार और अन्य मामलों की निगरानी करेंगे.

राजा कुमार ने सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी से एलएलबी और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र (अपराध विज्ञान और कानून) में मास्टर किया है. कुमार ने 2006 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया था.

कुमार सिंगापुर में गृह मंत्रालय और सिंगापुर पुलिस बल में 35 से अधिक सालों तक सीनियर लीडरशिप में रहे हैं. उन्होंने कैसीनो नियामक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी के रूप में काम किया और सिंगापुर में नए कैसीनो के लिए एक मजबूत नियामक ढांचा तैयार किया. जिससे एंटी मनी लॉन्ड्रिंग और टेररिज्म फाइनेंसिंग का मुकाबला किया जा सके. इसके अलावा टी राजा कुमार ने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button