main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का होगा निर्माण

सीतापुर । जिले के खिलाडिय़ों के लिए अच्छी खबर है। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में करीब सात करोड़ रुपये से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। इस पर एथलेटिक्स प्रैक्टिस कर कामयाबी की रेस भरेंगे। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उम्मीद है जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के खेलो इंडिया योजना के तहत विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न स्कीम चलाई जा रही हैं। जिसमें सेंटर ऑंफ एक्सीलेंसी, उच्चस्तरीय प्रशिक्षकों की सुविधा प्रदान करना, विभिन्न स्टेडियमों को अपग्रेड करना आदि शामिल है। इसी योजना के तहत प्रदेश सरकार के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने खेलो इंडिया योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किसी भी खेल में सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला खेल कार्यालय, सीतापुर से प्रस्ताव मांगे थे।

जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव ने बताया कि जिसमें जिले के न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाडिय़ों की रुचि को दृष्टिगत रखते हुए मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें करीब सात करोड़ एक लाख 60 हजार का बजट लगेगा। इसका प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा गया है। जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत देते हुए भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया था। जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button