मनोनीत सभाषदो का शपथ ग्रहण सम्पन्न

शिवाकान्त पाठक
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा आज राज्य सरकार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मनोनीत सभासदों श्रीमती रीना तोमर, विपिन चौहान व चंद्रभान को पद व गोपनीयता की शपथ नगरपालिका कार्यालय में दिलवाई गई। सभी से उम्मीद जाहिर की गयी कि अपने उत्तरदायित्वों को निभाने हेतु पूर्ण तत्परता दिखाते हुए जन समस्याओं के निवारण करने हेतु प्रयासरत रहेगें राजीव शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व्दारा जारी आत्मनिर्भर भारत योजना व अन्य जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाने के लिए हम सभी को प्रयत्न शील रहना है इस दौरान अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार, नगर पालिका स्टाफ, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, मंडल उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण व हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, अंशुल शर्मा, साहिब वालिया, गौरव गुर्जर, हिमांशु शेखर, राजेश बालियान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।